गुंदोज चौकी प्रभारी समुद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया- हादसा बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एनएच 62 पर गुंदोज चौकी क्षेत्र में डिंगाई पूल के पास हुआ। संभवतः ड्राइवर को नींद की झपकी आने से या नशे में होने के कारण उसने बैलेंस खो दिया और इसी कारण लहराता हुआ चल रहा ट्रक हाईवे पर पलट गया। कार में पीछे चल रहे लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया है।