रायपुर तहसील क्षेत्र के भटखेड़ा हाल मुकाम पिड़ावा पूर्व पालिकाध्यक्ष सगीर अहमद ने 1 युवक पर चावण्डिया हल्के में स्थित उनके खाते की भूमि पर जबरन तार फैंसिंग करने का आरोप लगाते हुए रायपुर थाने में परिवाद दिया था। पुलिस ने बताया कि पूर्व पालिकाध्यक्ष के परिवाद पर मामला दर्ज कर शनिवार को दोपहर एक (1:00) बजे आरोपी सेमली भवानी निवासी ईश्वरसिंह को गिरफ्तार किया है।