फूलपुर: कंदरा गांव में आत्मदाह की चेतावनी के बीच प्रशासन ने दिनभर की कोशिश, विवाद सुलझे बिना लौटी टीम
आजमगढ़ जिले फूलपुर तहसील क्षेत्र के सुभासपा नेता अभिषेक उपाध्याय द्वारा किए गए आत्मदाह की चेतावनी के तीसरे दिन सोमवार के दिन सुबह लगभग 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्रशासनिक टीम फूलपुर तहसील क्षेत्र के कंदरा गांव में जमीनी विवाद सुलझाने पहुंची इस दौरान नायब तहसीलदार फूलपुर राजाराम, पुलिस बल और राजस्व विभाग की टीम ने दोनों पक्षों से लगातार वार्ता कर रहे हैं।