इकौना: इकौना CHC के सामने छापेमारी में बिना पंजीकृत डॉक्टर के चलते मिले पैथोलॉजी व डायग्नोस्टिक सेंटर, कई को नोटिस जारी
इकौना CHC के सामने संचालित अधिकांश अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी सेंटरों पर बीते मंगलवार एसडीएम इकौना और सीएचसी अधीक्षक की छापेमारी में पंजीकृत चिकित्सक नहीं मिले। वहीं छापेमारी के दौरान कई सेंटरों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं जांच रिपोर्ट भी जिलाधिकारी को भेज दी गई है। छापेमारी बीते मंगलवार हुई समय नहीं पता खबर की जानकारी मीडिया के माध्यम से आज हुई।