सुल्तानपुर: सुलतानपुर में हाईवे पर स्थित घर के बाहर रिक्शा से बैटरी चोरी की वारदात, सीसीटीवी में कैद हो सकती है घटना
सुलतानपुर में एक बैटरी रिक्शा से बैटरी चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित सरजील अहमद ने थाना कोतवाली में सोमवार बीती रात11 बजे शिकायत दर्ज कराई है।सरजील अहमद ने बताया कि वह गोराबारिक थाना कोतवाली का निवासी है। उनका मकान सुलतानपुर-लखनऊ हाईवे पर स्थित है। 11-12 सितंबर की रात को उनका बैटरी रिक्शा (नंबर UP44 ET3556) घर के दरवाजे पर खड़ा था। सुबह देखा तो रिक्शे