राजगढ़: ब्यावरा में मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने मनाई अजमीढ़ जयंती
ब्यावरा शहर के ढकोरा रोड पर स्थित स्वपनेश्वर महादेव मंदिर पर मंगलवार को रात 8:00 बजे करीब मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के द्वारा महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती मनाई गई। इस दौरान खीर की प्रसादी का वितरण भी किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के लोगों उपस्थित रहे।