जसवंतनगर: नगला इच्छा में जलभराव से ग्रामीण परेशान, आक्रोशित ग्रामीणों ने मॉडल तहसील परिसर में किया विरोध प्रदर्शन #jansamsya
गांव में भीषण जलभराव की समस्या से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गांव की गलियों में पानी भरने से लोगों का आना-जाना दूभर हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या से स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ रहे हैं और प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। गांव की महिलाओं सुनीता, सत्यवती, मुन्नी देवी, रेखा देवी आदि ने तहसील में विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया है।