तिल्दा: तिल्दा नेवरा फ्रेंड्स क्लब द्वारा कन्या भोज एवं भंडारा का आयोजन
Tilda, Raipur | Sep 28, 2025 तिल्दा नेवरा फ्रेंड्स क्लब द्वारा नेवरा के गांधी चौक में आज नवरात्रि पर्व पर कन्या भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, कन्याओं को शृंगार सामाग्री दी गई, बालिकाओं, बालक, युवा, बुजुर्ग सभी वर्ग के लोगों को भंडारे में खाना खिलाया गया।