धौरहरा: मनमतपुर गांव की पीड़िता ने ससुर पर 3 वर्षीय पुत्री को जबरन ले जाने का लगाया आरोप, पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
ईसानगर कोतवाली क्षेत्र के मनमतपुर निवासी पीड़िता शिल्पी देवी ने गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने मीडिया को बताया कि उसके पति संगम लाल की तीन वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है।पति की मौत के बाद अपनी 3 वर्षीय पुत्री के साथ रह रही थी। जिसे पीड़िता का ससुर अपने साथ जबरन लेकर चला गया।