कानपुर: दिल्ली ब्लास्ट से 25 दिन पहले टेररिस्ट डॉक्टर शाहीन शाहिद आई थी कानपुर, एटीएस और एनआईए ने ससुराल वालों से की पूछताछ
दिल्ली ब्लास्ट के बाद लेडी टेररिस्ट डॉ. शाहीन सईद के मददगारों की जांच में सुरक्षा एजेंसियां जुट गई हैं। कानपुर में मंगलवार देर रात 2 बजे ATS और NIAकी टीमों ने डॉ. हामिद से जुड़े करीबी के घर छापेमारी की।जांच एजेंसियों को इनपुट मिले थे कि लेडी टेररिस्ट डॉ. शाहीन सईद दिल्ली ब्लॉस्ट से 25 दिन पहले कानपुर आई थी।शाहीन के भाई के ससुराल वालों से भी पूछताछ की है।