पिंड्रा: घुरहूपुर में तेज रफ्तार पिकअप ने नाई को मारी टक्कर, अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत
सारनाथ थाना क्षेत्र के घुरहूपुर में बुधवार रात 8 बजे तेज रफ्तार की एक पिकअप ने भगवान दास नामक 19 वर्षीय नाई को धक्का मार दी। धक्का लगने के बाद भगवान दास गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायल को अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। वहीं दुर्घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया।