विजयपुर: गांधी चौक विजयपुर में युवक पर हमला, लोहे की सरिया से सिर पर वार, दुकान के CCTV में कैद हुई घटना
थाने में बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे दर्ज विजयपुर के गांधी चौक क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक 17 वर्षीय युवक पर चार बदमाशों द्वारा हमला किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घायल युवक समीर पुत्र महरात, निवासी किला मोहल्ला विजयपुर, दीपेश मंगल की दुकान में काम करता है। समीर के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे वह दुकान के बाहर कार्टून बांध रहा था। इसी दौरान एक युवक मोटरसाइकि