सतगावां: सतगावां थाना क्षेत्र के भखरा ग्राम में शहीद स्मृति दिवस पर शहीद संतो के परिजनों को किया गया सम्मानित
शहीद स्मृति दिवस पर परिजनों को किया गया , सम्मानित सतगावां थाना क्षेत्र ग्राम भखरा मे स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद संतोष पासवान व उमाचरण पासवान के परिजनों को सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु उपाधीक्षक दिवाकर कुमार,कोडरमा पुलिस केंद्र मेजर विंध्याचल शर्मा,डोमचांच अंचल इंस्पेक्टर विनोद कुमार,सार्जेंट ज्ञानेंद्रपति,थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा के