महुआडांड़: महुआडांर प्रखंड के अहीरपूरवा खेल मैदान में जनजातीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को हुआ
महुआडांर प्रखंड के अहीरपूरवा खेल मैदान में जनजातीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार की सुबह 11:00 किया गया। आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काट कर चतरा लोकसभा क्षेत्र के महुआडांर प्रखंड के प्रतिनिधि भुवनेश्वर सिंह ने पिता काटकर किया। एवं अपने संबोधन में कहा कि खेल के माध्यम से आपसी भाईचारा और अनुशासन की भावना विकसित होती है।