रामगंजमण्डी: अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने उपखण्ड कार्यलय के सामने दिया धरना, #Jansamasya
रामगंजमंडी क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण फसलें बर्बाद होने से आक्रोशित किसानों ने मंगलवार को उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना शुरू कर दिया। किसान पहले उपखंड कार्यालय पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए SDM चारू वर्मा को दोपहर करीब 3 बजे ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।