धार: कल धार दौरे पर PM: भैसोला में 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान का करेंगे शुभारंभ, मुख्य सचिव ने लिया जायजा
Dhar, Dhar | Sep 16, 2025 कल 17 सिरम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार जिले के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री धार जिले के ग्राम भैसोला पहुचेंगे यहां वे पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन करेंगे साथ ही प्रधानमंत्री यहाँ स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान और आदि सेवा पर्व का करेंगे शुभारंभ। साथ ही एक बगिया माँ के नाम के अभियान में समूह की महिला को पौधे भेंट करेंगे।