जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को पकड़ा है। गुरुवार को चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा शातिर अभियुक्त सुशील उर्फ टिन्नी पुत्र भारत सिंह निवासी ग्राम सराय लुकमान थाना सिरसागंज को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 809 ग्राम अवैध गांजा हुआ है।