मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन राणावास के जैन तेरापंथ विद्यालय पर सिरियारी थाना पुलिस ने चलाया साइबर अपराध बचाव जागरूकता अभियान
जिला पुलिस अधीक्षक का के निर्देश से साइबर अपराध पर लगाम लगाने एवं बचाव के लिए जिले भर में पुलिस को निर्देशित किया गया है, थाना अधिकारी अशोक सिंह मय जाप्ता द्वारा राणावास जैन तेरापंथ विद्यालय पर आज साइबर अपराध से बचने के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया, इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि नगर वासी भी मौजूद रहे।