शिकारीपाड़ा: दुमका सांसद ने शिकारीपाड़ा के चायपानी में चायपानी-मसनिया सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
दुमका सांसद नलिन सोरेन ने शुक्रवार को चायपानी में चायपानी मसनिया सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास। इस मौके पर दुमका सांसद ने कहा कि इस सड़क के बनने से इस रास्ते पर आवाजाही करने वाले हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। यह सड़क दुमका रामपुरहाट मुख्य सड़क के चायपानी से आमगाछी कल्याणपुर सड़क के मसनिया तक बनेगी, जिसकी कुल लंबाई करीब 6.5 किलोमीटर है।