कप्तानगंज: मथौली नगर में भीड़ बनी रही तमाशबीन, दुकानदार पर चाकू से हमला, इलाज जारी, पुलिस कार्रवाई में जुटी
कुशीनगर के मथौली नगर पंचायत के लोहेपार चौराहे से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं... जहां लोगों के बीच सरेआम बुधवार देररात्री 9: 30 बजे दो बदमाशों ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया। लेकिन सबसे शर्मनाक बात... भरे बाजार में लोग मदद करने के बजाय मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। इसी अफरा-तफरी के बीच... दुकानदार और उसकी पत्नी ने हिम्मत दिखाई... एक को पकड़ा।