एटा: समलैंगिक विवाह के एक वर्ष बाद प्रेमी युगल के संबंधों में आई दरार, मारपीट कर घर से निकाला, गांव श्योराई का मामला
मिरहची थाना क्षेत्र के श्योराई गांव के रहने वाले एक समलैंगिग विवाह करने वाले पीड़ित ने अपने प्रेमी और उसके घर बालों पर मारपीट कर घर से धक्के मार कर निकाल दिया,पीड़ित ने सोमवार दोपहर SSP के कार्यालय पहुंच कर शिकायत करते बताया मिरहची थाना पुलिस पर कार्यवाही में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है, SSP ने शिकायत सुनते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।