सूरजपुर: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर ग्राम सिलफिली स्थित दसवीं बटालियन में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई
मंगलवार दोपहर 1:00 बजे पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सूरजपुर जिले के ग्राम सिलफिली स्थित 10वीं बटालियन में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान श्रद्धांजलि देने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी पहुंची।इस अवसर पर सांसद श्री चिंतामणि महराज ,संभाग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण एवं वीर शहीदों के परिवारजन उपस्थित रहे।