जौनपुर: जौनपुर पहुँचे अजय राय ने मृतक विपिन के परिवार से की मुलाकात, SIR काम के दौरान की थी
जनपद जौनपुर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राय पहुंचे उन्होंने मृतक विपिन के परिवार से मुलाकात की प्रताड़ित करने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए एक करोड रुपए व विधवा को नौकरी की थी मांग की SIR काम में जुटे गोंडा में तैनात शिक्षक विपिन यादव का शव जौनपुर स्थित पैतृक आवास। पहुंचते ही मचा रोना-पीटना मच गया विपिन यादव ने गोंडा में की थी आत्महत्या