बलिया: उमरगंज में कारगिल शहीद इम्तियाज की 25वीं श्रद्धांजलि सभा सादगी पूर्वक मनाई गई
Ballia, Ballia | Sep 18, 2025 कारगिल शहीद शहीद इम्तियाज की 25वीं श्रद्धांजलि सभा उमरगंज बलिया में बड़े ही सादगी पूर्वक गुरुवार की दोपहर 2 बजे मनाई गई। उनके भतीजे महताब आलम ने बताया कि 18 सितंबर सन 2000 को हमारे चाचा कारगिल की लड़ाई में श्रीनगर में शहीद हुए जिन्होंने पूरे क्षेत्र में उमरगंज गांव का नाम रोशन कर दिया।