चंद्रपुरा थाना क्षेत्र तरंगा पंचायत के कंचनगढह स्थित बेहराटांड निवासी महेश ठाकुर के पुत्र राजेश ठाकुर के घर मे बीती रात्रि को घर के दरवाजा की कुंडी तोड़कर 20 हजार नगदी सहित एक लाख की जेवरात की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गयी। घटना के संबंध में राजेश ठाकुर ने कहा कि चोरी की घटना रात दो बजे की है। उन्होंने कहा की घर मे ताला लगाकर हमलोग दूसरे कमरे सोने चले...