मुरैना नगर: जेएमडी ग्रीनटैक हादसे की जांच में खुलासा: सुरक्षा में लापरवाही और प्रदूषण मानकों की अनदेखी, फैक्ट्री होगी सील!
मुरैना के नूराबाद स्थित जेएमडी ग्रीनटैक टायर पायरोलिसिस प्लांट में 16 अक्टूबर को हुए हादसे में तीन मजदूर झुलस गए।जांच में सामने आया कि मजदूरों ने सुरक्षा उपकरण नहीं पहने थे और हादसे के वक्त कोई सुपरवाइजर मौजूद नहीं था।प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पहले ही नोटिस दिया था,सुधार न होने पर अब फैक्ट्री सील करने की तैयारी है। प्रबंधक ने यूनिट बंद करने की पुष्टि की है।