नैनीताल: जिला पंचायत मार्ग पर अनामिका होटल के समीप अराजक तत्वों ने सड़क किनारे आधा दर्जन वाहनों को किया क्षतिग्रस्त
जिला पंचायत मार्ग में अनामिका होटल के समीप अराजक तत्वों ने सड़क किनारे पार्क आधा दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त किया है। जानकारी के अनुसार अपर माल निवासी पूर्व सभासद मनोहर कार्की, राज कुंवर समेत क्षेत्र निवासी छह लोगों ने रविवार शाम रोजाना की तरह अपने वाहन सड़क किनारे पार्क किये थे। रविवार सुबह राज कुवर सड़क पर पहुंचे तो वाहन में खरोचे व पत्थर से मारने के निशान