पूर्णिया पूर्व: पूर्णिया जिले के नगर थाना क्षेत्र में करंट लगने से किशोर की मौत, परिजनों में पसरा मातम
पूर्णिया जिले के कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत वार्ड नंबर 9 में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है.चातर नया टोला में भवेश ऋषि के 10 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की खेलने के दौरान मंगलवार को सुबह लगभग 9 बजे बिजली के करंट लगने से मौत हो गई.इस घटना से परिजनों में शोक की लहर है.वही परिवार और ग्रामीणों में घटना को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है।