नूरगंज थाना पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए ग्राम नूरगंज में भटक रही महिला और उसके बच्चे को सुरक्षित संरक्षण दिया। ऊर्जा डेस्क की महिला आरक्षक की मदद से पूछताछ कर परिजनों से संपर्क किया गया। पुलिस ने शासकीय वाहन से महिला व बच्चे को सकुशल उनके गांव ऊंचाखेड़ा पहुंचाया।