व्यापारिक संगठन (कैट) और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में निकाली जा रही स्वदेशी संकल्प यात्रा सोमवार को अकोदिया पहुंची। नागपुर से शुरू हुई यह यात्रा दोपहर 3 बजे नगर में प्रवेश किया। अकोदिया बस स्टैंड पर यात्रा के स्वागत के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच और नगर के प्रमुख व्यापारीयों ने यात्रा का स्वागत किया है।