आसींद क्षेत्र में श्मशान भूमि से अवैध बजरी दोहन, ग्रामीणों को कुचलने का प्रयास आसींद। आसींद क्षेत्र के पुरानी पड़ासोली गांव के पास खारी नदी में स्थित श्मशान भूमि से अवैध बजरी दोहन का गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीणों द्वारा रोकने का प्रयास करने पर डंपर चालक ने उन्हें कुचलने की कोशिश की, जिससे क्षेत्र में भारी रोष व्याप्त है। घटना के अनुसार, श्मशान भूमि स