मुहम्मदाबाद गोहना: बड़हलगंज इलाके की नाबालिग लड़की को आछीडीह नवलपुर के युवक ने बहला-फुसलाकर भगाया, केस दर्ज
बड़हलगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव की 17 वर्षीय किशोरी को आछीडीह, नवलपुर निवासी युवक कमलेश निषाद शुक्रवार रात बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पीड़िता के पिता ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि बेटी अपने साथ 30 हजार रुपये नकद और सोने के जेवर भी ले गई है। रविवार की शाम 7 बजे बड़हलगंज के थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।