बीरपुर: फजिलपुर में अधिकारियों ने विवादित स्थल पर पहुँचकर नाला निर्माण कार्य शुरू करवाया
जल जमाव से मुक्ति को लेकर वीरपुर प्रखंड के जगदर पंचायत में फजिलपुर में दो अलग-अलग जगहों पर नाला निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। हालांकि नाला निर्माण के दौरान गढ्ढे खोदने के लिए कुछ जगहों पर अवरोध का भी सामना करना पड़ रहा है।इधर अवरोध की सूचना पाकर सोमवार की दोपहर करीब बारह बजे बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर एवं सीओ भाई वीरेंद्र ने कार्य स्थल का जायजा लिया।