तिर्वा: छिबरामऊ में SIR सर्वे में कार्रवाई के डर से बीएलओ की बिगड़ी हालत, मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती
Tirwa, Kannauj | Nov 27, 2025 कन्नौज जिले में जिला निर्वाचन आयोग के निर्देश पर sir सर्वे में आशा व आंगनबाड़ी को जिम्मेदारी दी गई है। इसके परिणाम आने शुरू हो गए हैं कार्रवाई की डर से आशा कार्यकर्ता की हालत बिगड़ गई जिसका मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।