जालौर: जालौर में गुरुवार को सुबह करीब 7:00 बजे मौसम में हुआ बदलाव, गुलाबी सर्दी ने दी दस्तक
Jalor, Jalor | Oct 23, 2025 जालौर गुरुवार को सवेरे करीब 7:00 बजे से जालौर शहर में मौसम में बदलाव हुआ, मौसम में बदलाव के चलते सुबह और शाम को हल्की गुलाबी सर्दी शहर वासियों को महसूस होने लगी है, मौसम विभाग की प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार जालौर शहर सहित जिले भर में बारिश अत्यधिक ज्यादा हुई है जिस कारण सर्दी का असर भी तेज रहेगा शहर के राजकीय अस्पताल में भी सर्दी जुकाम बुखार के मरीजों क