खेत में सिचाई के लिए समर न देने पर गोली मारने का आरोप अछल्दा थानाक्षेत्र के बैसोली गाँव निवासी उदय प्रताप राठौर पुत्र रामकुमार राठौर उम्र 40 रात मे खेत में लगी समर से सिंचाई कर रहे थे।वही गाँव के एक व्यक्ति द्वारा अपने खेत में सिचाई के लिए समर मांगी।उदय प्रताप के मना करने पर व्यक्ति ने गाली गलौज कर गोली मारने का आरोप लगाया।