जशपुर: जशपुर में सड़क सुरक्षा मितानों का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू, 250 मितान तैयार होंगे
जशपुर पुलिस व प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में रक्षित केंद्र जशपुर में सड़क सुरक्षा मितानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को प्राथमिक उपचार देने की जानकारी दे रही है। मंगलवार की दोपहर तीन बजे मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम 16 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक चलेगा।