बूंदी: दीपावली पर्व पर बूंदी नगर परिषद के कर्मचारियों ने की सफाई, शहर को स्वच्छ रखने का दिया संदेश
Bundi, Bundi | Oct 21, 2025 शहर के नगर परिषद चौराहे पर बूंदी नगर परिषद के कर्मचारियों ने दीपावली पर्व पर शहर को साफ सफाई कर स्वच्छ रहने का आम जन को संदेश दिया। आमजन से अपील की घर में रखे हुए कचरे को डस्टबिन में रखें और सुबह कचरा गाड़ी आने पर ही उसमें डालें कचरे को इधर-उधर ना डालें।