हनुमानगढ़: मक्कासर में मनरेगा मजदूरों से करवाया पूरा काम मिली कम मजदूरी मजदूरों ने किया विरोध प्रदर्शन 255 की जगह मिल रहे 87 रुपये
गांव मक्कासर में मनरेगा मजदूरों ने पंचायत भवन में विरोध प्रदर्शन किया। मजदूर का आरोप है कि उन्होंने शार्दुल ब्रांच नहर की जंगल सफाई और पट्टडा निर्माण का काम पूरा किया था। यह काम 20 अगस्त से 4 सितंबर तक चला। मजदूरों को प्रतिदिन 255 रुपए मिलने चाहिए थे लेकिन पिछले पखवाड़े में जारी मस्टरोल में उन्हें केवल 87 रुपए प्रतिदिन की दर से भुगतान हुआ है।