बांधवगढ़: खेर माता मंदिर अमहा के पास नेशनल हाइवे पर बाइक दुर्घटना में मौत, मामला दर्ज
उमरिया जिले के ग्राम अमहा के पास खेर माता मंदिर के समीप ग्राम अमगार निवासी सुरेश बैगा पिता राम नरेश बैगा उम्र 40 वर्ष की मोटर साईकिल क्र  mp 54.ZA 8631 का चालक लापरवाही पूर्वक अनियंत्रित तेज गति चलाते हुए एक्सीडेंट कर दिया था जिससे सुरेश की मौत हो गई थी।वहीं जिला अस्पताल की तहरीर कोतवाली थाने अपराध क्र 495/25 पर मामला दर्ज किया गया मामले की विवेचना की जा रही