आज रविवार दोपहर बाद 2 बजे जन सुनवाई केंद्र के पास हनुमानगढ़ रोड पर वेनेजुएला पर अमरीकी हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति के पुतले का दहन किया गया। कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की। इस हमले को अमरीका की तानाशाही बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विधायक अभिमन्यु पुनिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।