बागपत: SP ने बागपत पुलिस कार्यालय में आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, अपराध शाखा व स्थानीय अभिसूचना इकाई की साप्ताहिक समीक्षा की
मीडिया सैल बागपत द्वारा शुक्रवार को करीब तीन बजे प्रेसनोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया गया कि एसपी सूरज कुमार राय ने पुलिस कार्यालय बागपत स्थित आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, अपराध शाखा व स्थानीय अभिसूचना इकाई की साप्ताहिक समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अभिलेखों, कार्य प्रगति एवं लंबित प्रकरणों का निरीक्षण किया।