खागा: खागा के मानू का पुरवा में रोडवेज से कुचलकर अधेड़ गंभीर रूप से घायल, नजदीकी अस्पताल से जिला अस्पताल किया गया रेफर
Khaga, Fatehpur | Oct 22, 2025 फ़तेहपुर जिले के खागा कोतवाली खागा क्षेत्र के सरसई निवासी मदन (50) पुत्र स्व गुलाब व उसकी पत्नी फूलकुमारी बुधवार को सुजरही के पास कबाड़ बीन रहे थे। कबाड़ लेकर मदन व उसकी पत्नी वापस खागा की ओर आ रहे थे। खागा के मानू का पुरवा बस स्टैंड के पास पीछे से आ रही कैंट डिपो की रोडवेज बस ने मदन को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की