अर्की: पंचायत घर सरयांज में बाडीधार मेले की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, एसडीएम रहे मौजूद
Arki, Solan | May 14, 2024 अर्की के ऐतिहासिक बाडीधार मेले के आयोजन को लेकर आज पंचायत घर सरयांज मे एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसडीएम अर्की यादविंदर पाल विशेष रूप से मौजूद रहे। यादविंदर पाल ने कहा कि 13 व 14 जून को होने वाले बाडीधार मेले को आकर्षक और भव्य बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। मेले के उचित प्रबंधन व मेले को सुचारू रूप से मनाने हेतु कमेटियों का गठन किया गया।