पारू: पारु और मझौलिया गांव के बीच ऑटो से गिरकर एक महिला जख्मी, अस्पताल में इलाज जारी
पारु थाना क्षेत्र के पारू और मझौलिया के गांव के बीच मझौलिया दक्षिण टोला निवासी एक महिला ऑटो से गिर गई जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारु लाया गया जहां से डॉक्टर ने उसे एसकेएमसीएस मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया वहीं घटना सोमवार दिन के 4:00 बजे की बताई गई है।