ऊना: जिले में खाद्य आपूर्ति विभाग ने तीन माह में किए 850 निरीक्षण, पॉलीथीन के उपयोग पर 17 का कटा चालान
डीसी जतिन लाल ने ऊना में मंगलवार को त्रैमासिक समीक्षा बैठक में बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने जून-अगस्त में 850 निरीक्षण किए। अनियमितताओं पर 7 मामलों में 10,055 रुपये जुर्माना, पॉलीथीन प्रयोग पर 17 दुकानदारों से 12 हजार वसूले गए। विनियमन आदेश 2019 के तहत 403 निरीक्षणों में 2.54 लाख जुर्माना व ईंट-भट्ठों पर 20 हजार जुर्माना लगा।