डुमरी निवासी नीरज जायसवाल ने शनिवार को थाने में आवेदन देकर 3 लोगों पर पारिवारिक रंजिश में उनके 2 चारपहिया वाहनों में आग लगाने का आरोप लगाया।जानकारी अपराह्न करीब 6 बजे दी। बोकारो जिले के मंजूरा गांव निवासी ललन भगत,बमबम भगत एवं हरगोबिंद भगत (गोतिया भाई) ने 19 दिसंबर की देर रात वाहनों में आग लगाई और भागते समय जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने जांच शुरू कर दी।