सहारनपुर: जनकपुरी थाना पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी लुटेरे राहुल उर्फ अजय को गिरफ्तार किया, 42,100 रुपये नकद व तमंचा जब्त
थाना जनकपुरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान लूट के मामले में 25,000 रुपये इनामी वांछित अभियुक्त राहुल उर्फ अजय को गांव छज्जपुरा तिराहे से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से लूट के 42,100 रुपये नकद व एक तमंचा सहित एक जिंदा कारतूस (315 बोर) बरामद हुए। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शुक्रवार शाम 4:00 बजे प्रेस वार्ता आयोजित की।