देसूरी: तस्कर से ₹2 लाख की डील मामले में देसूरी व सादडी थाने के 4 पुलिस कर्मी सस्पेंड, 3 गायब, 1 से पूछताछ
Desuri, Pali | Dec 20, 2025 दो थानों की पुलिस ने तस्करों से 2 लाख रुपए की डील में खुलासा होने पर एस पी आदर्श सिंधु ने देसूरी थाने के हेड कांस्टेबल सोहनलाल, कांस्टेबल बंशीलाल,सादडी थाने के कांस्टेबल रामकेश,नसुराम को सस्पेंड कर दिया।वही मामले को लेकर किसकी क्या भूमिका थी उसका पता किया जा रहा है।