कुटुंबा: अंबा में बिहार राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन, 11 नवंबर को वोट करने की अपील
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर बिहार राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में कुटुंबा प्रखंड में एक भव्य मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरते हुए उच्च विद्यालय अंबा के प्रांगण में संपन्न हुई। रैली का नेतृत्व अंबा थाना प्रभारी तथा स्काउट एवं गाइड के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।